अपराध

Maharajganj News : RCB की जीत के बाद मचा बवाल, पेप्सी की छींट से दो परिवारों में खूनी संघर्ष

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सियरहिभार गांव में मंगलवार की रात आईपीएल 2025 फाइनल के जश्न के दौरान मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऐतिहासिक जीत के बाद गांव के टावर के पास स्थित चाय की दुकान पर युवक जश्न मना रहे थे। इसी दौरान पेप्सी की बोतल खोलते वक्त पेप्सी की छींटें एक युवक के कपड़ों पर गिर गईं, जिससे नाराज होकर दो युवकों, अफजल पुत्र जैश और अहमद पुत्र तौगन में कहासुनी शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के अन्य सदस्य भी भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई। मारपीट में अफजल और अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं विवाद शांत कराने पहुंचे 80 वर्षीय बुजुर्ग कौसर को धक्का लगने से सिर में चोट आई। परिजनों ने उन्हें तत्काल गोरखपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और 12 लोगों को हिरासत में लिया। थाना प्रभारी अभिषेक सिंह के अनुसार, अफजल, अहमद, तौगन, जैश, तबारक, सिद्दीक, मोबारक, रमजान, जुबेर, फिरोज, सफीक और टीपू के खिलाफ IPC की धारा 115(2), 351(3) और 352 के तहत केस दर्ज किया गया है। अन्य लोगों पर शांति भंग करने का आरोप लगाकर चालान किया गया है। पुलिस गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद है। पूरे मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश